लखनऊलीक्स… लॉकडाउन उल्लंघन करने पर लगे मुकदमे अब वापस लिए जाएंगे. आदेश जारी.
टीम—9 की बैठक में लिया गया निर्णय
यूपी विधानसभा चुनावों से पहले कोरोना महामारी एक्ट तथा पराली जलाने के मामलों के तहत दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम—9 के साथ बैठक में यह फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे वापस लेने का आदेश जारी किया है। ये मुकदमे कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए हैं।
किसानों से भी वापस होंगे केस
अगले साल के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही किसानों को खुश करने के लिए योगी सरकार ने पराली जलाने के आरोप में किसानों पर दर्ज मुकदमों को भी वापस लेने का फैसला किया है।
सरकार ने आदेश जारी किया
सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी के समय प्रदेश के किसानों का हित सुनिश्चित करने के लिए पराली जलाने के आरोप में दर्ज 868 मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाएगा।