Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Cattle blocks Gatiman express route
दिल्ली से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली देश की पहली ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का संचालन कई बार टल चुका है। फ़िलहाल ट्रेन के चलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को आगरा रेल मंडल का निरीक्षण करने के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने कहा कि दिल्ली और आगरा के बीच में जानवरों के चलत ट्रैक सुरक्षित नहीं है। गतिमान एक्सप्रेस तेज स्पीड से चलेगी, ऐसे में ट्रेन के आगे जानवर आने से बडा हादसा हो सकता है। इसे देखते हुए जहां -जहां आवारा जानवरों से खतरा है, वहां फैंसिंग लगाई जा रही है। इसके बाद कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरीक्षण करेंगे, उनकी एनओसी मिलने के एक महीने बाद गतिमान एक्सप्रेस का संचालन हो सकेगा । उन्होंने बताया की देश में इस तरह की नौ ट्रेन चलनी है, लेकिन पहली ट्रेन दिल्ली आगरा के बीच ही चलेगी।