Paper leak on Whatsapp, Cm Akhilesh yadav cancelled UPPSC exam
सुबह से वाट्सअप पर पेपर लीक होने की चर्चा काफी तेज रही। इस दौरान पेपरों का आदान-प्रदान भी तेजी से होता रहा। इस सूचना पर एसटीएफ लगातार सक्रियता बरत रही थी। इससे जुड़े लोगों से गुपचुप पूछतांछ भी चल रही थी। पेपर शुरू होने के कुछ समय बाद एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि वाट्सअप पर लीक होने वाला पर्चा ही परीक्षा में आया है। बाद में इसकी सूचना सीएम अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने परीक्षा रद करने के निर्देश दिए। आज लोक सेवा आयोग की ओर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 4.45 लाख परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। पुलिस महानिदेशक ने पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी है।