कार्यक्रम का खास आकर्षण पोस्टर लॉचिंग थी। डीजे डांस, अन्त्याक्षरी, डमशिराज, पासिंग द पार्सल आदि गेम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निदेशक विनीत बवानियां ने संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि आगरा सेंटर ने 25 सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं जिसमें बेस्ट सेंटर अवार्ड, बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड, बेस्ट एकेडमिक अवार्ड आदि शामिल हैं। संदीप सिंह ने बताया कि संस्थान द्वारा पच्चीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन मेगा फैशन इवेंट द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सारिका सिंह, यशोदा शर्मा, मेघा महाजन, श्रुति सिंह, रेणुका सेठी, रमिता जैन आदि सहयोग रहा। संयोजक आकांक्षा जैन और तनु शर्मा थीं।
Leave a comment