CBI arrest NHAI GM & PNC Infratech, Agra Officers for taking Rs 10 Lakh bribe, FIR lodge against director #agra
आगरालीक्स…. आगरा की पीएनसी इन्फ्राटेक के चार अधिकारियों को सीबीआई ने रिश्वत देने के आरोप में किया अरेस्ट। कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा, देश भर में हाईवे का निर्माण करती है कंपनी।
आगरा से भाजपा से राज्यसभा सदस्य चुने गए नवीन जैन के भाई पीएनसी इन्फ्राटेक में डायरेक्टर हैं। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन भी पूर्व में कंपनी के डायरेक्टर रह चुके हैं। अभी उनके भाई प्रदीप जैन, चक्रेश जैन और योगेश जैन द्वारा कंपनी का संचालन किया जा रहा है। सीबीआई को हाईवे निर्माण से जुड़ी एक कंपनी ने शिकायत की थी, इसमें कहा गया था कि झांसी खजुराहो प्रोजेक्ट के स्वामित्व में परिवर्तन और एनओसी जारी करने के लिए एनएचएआई के छतरपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत दी जा रही है। ( CBI arrest NHAI GM & PNC Infratech, Agra Officers for taking Rs 10 Lakh bribe, FIR lodge against director)
10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को सीबीआई की टीम ने छतरपुर में एनएचएआई के जीएम और प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल चौधरी को उनके घर से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद सीबीआई ने आगरा सहित कई शहरों में छापे मारे। सीबीआई ने छतरपुर के प्रोजेक्टर डायरेक्टर व महाप्रबंधक पुरुषोत्तम लाल चौधरी, एनएचएआइ के कंसल्टेंट शरद प्रकाश वर्मा, रिश्वत देने वाली निजी कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक के कर्मचारी बृजेश मिश्रा, शुभम जैन, अनिल जैन, सत्यनारायण अंगूलरी और एनएचएआइ कंसल्टेंट के रेजीडेंट इंजीनियर प्रेम कुमार सिन्हा को अरेस्ट कर लिया। सोमवार को भोपाल में न्यायालय में पेश किया गया। 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पीएनसी के डायरेक्टर को भी बनाया गया आरोपी
इस मामले में सीबीआई ने पीएनसी के डायरेक्टर योगेश जैन और टीआर राव को भी आरोपी बनाया है। अभी इन दोनों को अरेस्ट नहीं किया गया है।