आगरालीक्स…आगरा में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा ने छवि वर्मा ने किया टॉप. 99.2 प्रतिशत मिले अंक
सीबीएसई ने कक्षा 12वीं और 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में छवि वर्मा ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है. छवि वर्मा शिवालिक कैंब्रिज स्कूल की छात्रा हैं. आगरा में हाईस्कूल में 19393 बच्चों ने परीक्षा दी थी. परिणाम जारी होते ही छात्रों की धड़कनें बढ़ गईं. हालांकि परिणाम सामने आने पर बच्चों ने राहत की सांस ली है.
इंटर में खुशी और मानवेंद्र बने टॉपर
डीपीएस की छात्रा खुशी अग्रवाल और कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र मानवेंद्र ने 12 वीं में टॉप किया है, इन दोनों ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. अभी तक स्कूलों की तरफ से बताए गए रिजल्ट के अनुसार, ये दोनों ही टॉपर हैं. हालांकि, सीबीएसई ने टॉपर्स घोषित नहीं किए हैं. कॉलेज संचालक स्कूल के टॉप छात्रों की सूची उपलब्ध करा रहे हैं.