Saturday , 15 March 2025
Home टॉप न्यूज़ CCTV Footage : BJP MLA Ram Gopal Lodhi wife admit in SN Medical College, Agra with in 28 Minute #agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

CCTV Footage : BJP MLA Ram Gopal Lodhi wife admit in SN Medical College, Agra with in 28 Minute #agranews

आगरालीक्स.. आगरा के एसएन में भाजपा विधायक की पत्नी को बेड नहीं मिला, सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा 28 मिनट में बेड मिल गया, सीसीटीवी फुटेज में सच, वीडियो के पीछे राजनीति.

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सात मई को जसराना फीरोजाबाद के भाजपा विधायक राम गोपाल पप्पू लोधी की कोरोना पॉजिटिव पत्नी संध्या लोधी को बेड नहीं मामला सांसद एसपी सिंह बघेल के बयान के बाद गर्मा गया है। भाजपा विधायक ने वीडियो जारी कर कहा था कि उनकी पत्नी को रात दो बजे तक एसएन में बेड नहीं मिला तो आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल में एसएन में जाकर जांच की, उन्होंने बयान दिया कि विधायक की पत्नी को 28 मिनट में बेड मिल गया था।
एसएन के कोविड हॉस्पिटल के सीसीटीवी और उस दिन की घटना
भाजपा के जसराना से विधायक राम गोपाल लोधी के कोरोना पॉजिटिव होने पर परोजाबाद में इलाज चल रहा था, उनकी पत्नी भी भर्ती थीं। सात मई को तबीयत बिगडने पर उन्होंने पफीरोजाबाद के विधायक और डीएम से संपर्क किया, वहां से शाम पांच बजे एसएन के कोविड वार्ड प्रभारी को फोन आया कि भाजपा विधायक की पत्नी को कोविड हास्पिटल में भर्ती करना है, यहां से एंबुलेंस से निकल गए हैं।
7 .20 बजे एंबुलेंस से एसएन पहुंची भाजपा विधायक की पत्नी
एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में सीसीटीवी लगे हुए हैं, इन सीसीटीवी के अनुसार सात मई की रात 7. 20 बजे एंबुलेंस से भाजपा विधायक की पत्नी एसएन पहुंची। वार्ड में तैनात कर्मचारी पीपीई पहनकर स्ट्रेचर लेकर पहुंचे, उन्हें प्रथम तल पर बने आईसीयू में ले गए।
7. 48 बजे बेड पर किया शिफ्ट
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, भाजपा विधायक की पत्नी को सात मई को 7. 48 बजे आईसीयू में बेड पर शिफ्ट कर दिया गया, इसके साथ ही इलाज शुरू कर दिया गया।
पीपीई किट पहनकर कर्मचारी ने खिलाया खाना और पिलाया पानी
इसके साथ ही एक और सीसीटीवी पफुटेज है, यह बाद का है, इसमें पीपीई पहने कर्मचारी विधायक की पत्नी को खाना​ खिला रहा है और पानी पिला रहा है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, भाजपा विधायक की पत्नी को सात मई को 7. 48 बजे आईसीयू में बेड पर शिफ्ट कर दिया गया,


डाक्टरों की राजनीति, लगाए आरोप
चिकित्सकों में चर्चा है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई, इसके बाद भी विधायक ने वीडियो क्यों जारी किया। पिछले साल मई में एसएन के प्राचार्य डॉ जीके अनेजा को कोविड हास्पिटल की अव्यवस्थाओं के चलते ट्रांसफर कर दिया था, उनकी जगह कानपुर मेडिकल कॉलेज के बैरिएट्रिक सर्जन डॉ संजय काला को प्राचार्य बनाया गया। डॉ जीके अनेजा की पत्नी फीरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य हैं और यह मई का महीना चल रहा है, कोरोना की दूसरी लहर है। चर्चा है कि विधायक को मोहरा बनाया गया, इलाज शुरू होने के बाद भी विधायक ने वीडियो जारी कर ​कह दिया कि उनकी पत्नी को बेड नहीं मिला। सुरक्षा कर्मियों ने भगा दिया।

जसराना से भाजपा विधायक राम गोपाल लोधी का वीडियो, एसएन में मेरी पत्नी को नहीं मिला बेड

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News Video : FIR lodged against 6 after Fortuner hit 7 person#Agra

आगरालीक्स..Agra News : वीडियो.. आगरा में होलिका दहन से पहले बेकाबू फॉर्च्यूनर...

बिगलीक्स

Agra News : Three options for four year UG course in DBRAU, Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में तीन तरह से स्नातक,...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy Sky & Rain forecast today in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दिन का तापमान 35 डिग्री तक...

बिगलीक्स

Agra News : Three died in road accident, Pregnant & four other injured#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सड़क हादसे में तीन की मौत, गर्भवती...

error: Content is protected !!