आगरालीक्स…(6 June 2021 Agra News) आगरा में अब पुलिसवाले के घर चोरी. चोरों ने कैश और ज्वेलरी कर दी पार. सीसीटीवी में हुए कैद. एक दिन पहले ही पुलिस ने पकड़े थे 6 चोर…
चुनौती बनीं चोरी की घटनाएं
आगरा में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं. इनमें एत्माद्दौला क्षेत्र ऐसा है जहां चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. शनिवार को ही पुलिस ने इसी क्षेत्र से 6 चोरों को पकड़ा था जो कि दिन में सूने मकानों की रैकी किया करते थे और रात को एक बजे के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. लेकिन इस खुलासे के कुछ ही घंटे बाद चोरों ने क्षेत्र में एक और चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. बड़ी बात ये है कि चोरों ने इस बार पुलिसवाले के घर को ही निशाना बनाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद के मक्खरपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी जय प्रकाश का आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित गायत्री कुंज में मकान है. बताया जाता है कि शनिवार को वह अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए हुए थे. आज सुबह जब वो वापस अपने घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे. अंदर चेक किया तो घर के अंदर से कैश और ज्वेलरी गायब थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चोर उनके घर से 20 हजार रुपये कैश और लाखों की ज्वेलरी चोरी कर ले गए हैं.
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
चोरी की वारदात करते समय चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. बताया जाता है कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तीन युवक उनके घर में घुसे और आधा घंटे से पहले ही घर से निकल गए. थाना प्रभारी एत्माद्दौला का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा.