आगरालीक्स ..श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोगों पर लेंटर गिरा, आठ की मौत, कई लोग घायल हैं, बचाव कार्य चल रहा है।
रविवार को मुरादनगर, गाजियाबाद में अंतिम संस्कार के लिए लोग श्मशान घाट पहुंचे, तभी तेज बारिश होने लगी। बारिश में भीगने से बचने के लिए लोग लेंटर के नीचे खडे हो गए। लेंटर गिर गया, लेंटर के नीचे दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए, उन्हें बाहर निकाला गया।
आठ की मौत
हादसे में आठ की मौत हो गई, कई लोग घायल हैं। लेंटर बडा होने के कारण क्रेन की मदद से बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं, कमिश्नर और पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।