Changes in the weather again due to no winds in Agra and increasing humidity#agranews
आगरालीक्स…आगरा में तापमान बढ़ा. हवाएं न चलने और हृयूमिडिटी बढ़ने से मौसम में फिर आया परिवर्तन. जानें क्या रहा तापमान
मौसम में परिवर्तन जारी
आगरा में तापमान में परिवर्तन जारी है. बीते बुधवार को हुई जोरदार बारिश के बाद आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से रिकॉर्ड 17 डिग्री तक नीचे गिर गया था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी गई थी लेकिन इसके बाद धीरे—धीरे तापमान में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से कम है लेकिन हवाएं न चलने और हृयूमिडिटी बढ़ने के कारण आगरा में लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को भी पूरे दिन धूप का इतना अधिक प्रभाव नहीं रहा जितना कि हवाएं न चलने के कारण हुआ. लोग पसीने में तरबतर नजर आए.
रविवार को ये रहा तापमान
आगरा में अभी भी तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे 36.9 रहा जबकि न्यूतनम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री नीचे 23.9 दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में 26 मई तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि इसके बाद भी तापमान में परिवर्तन जारी रहेगा. बादल भी छाएंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है.