अलीगढ़लीक्स(चमन शर्मा)… 1962 में निर्विरोध सरपंच बनने के बाद आज तक लगातार सरपंच रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी सुखवीर सिंह सरपंच का आज निधन हो गया। जट्टारी के पास जलालपुर गांव निवासी चौधरी सुखवीर सिंहजिला कारागार में जेल विजिटर, सहकारी समिति में जिला डायरेक्टर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रहे।
वरिष्ठ कांग्रेसी व इतने लम्बे समय तक सरपंच रह कर रिकोर्ड बनाने वाले 87 वर्षीय चौधरी सुखवीर सिंह सरपंच की विगत दो दिन से तबियत खराब थी और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।