आगरालीक्स…स्कूल पहुंचे बच्चे. बोले—एग्जाम से पहले स्कूल आना बहुत अच्छा. आनलाइन पढ़ाई में आ रही परेशानी होगी दूर.
प्रिल्यूड में हुई आनलाइन सभा
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आज 11 फरवरी, 2021 को विद्यालय के छठवीं, सातवीं तथा आठवीं के विद्यार्थियों के विद्यालय आने पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन अत्यंत उल्लास के साथ किया गया. इस प्रार्थना सभा का सीधा प्रसारण जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी किया गया. विद्यार्थीगण लॉकडाउन की इतनी लंबी अवधि (एक वर्ष बाद) के बाद विद्यालय आकर बहुत प्रसन्न थे. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि स्कूल में आकर जो खुशी उन्हें मिल रही है, उसको शब्दों में व्यक्त करना असंभव है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएँ पास आ रही हैं, ऑनलाइन पढ़ते समय जो भी परेशानी हो रही थी, अब उसे अपने शिक्षकों से पूछकर तुरंत ही उसका हल निकाला जा सकता है. ऑनलाइन पढ़ाई करते समय नेटवर्क समस्या के कारण कभी-कभी पढ़ाई के बीच में व्यवधान आ जाने से विषय पूरी तरह से समझने में असुविधा होती थी, विद्यालय आकर इस परेशानी से भी छुटकारा मिल गया है.
फ्रेंड्स से मिलना बहुत अच्छा लग रहा है
मित्रों से मिलना बहुत अच्छा लग रहा है. घर में रहते- रहते जो बोरियत, अकेलापन महसूस हो रहा था, उस अकेलेपन से भी काफी हद तक मुक्ति मिल गई है. विद्यार्थियों ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि स्कूल इसी तरह से खुला रहे. यहाँ स्कूल में आकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे उपायों को पूरी तरह से सभी के द्वारा, चाहे वह विद्यार्थी हो, स्कूल प्रबंधन हो या शिक्षक हों, सभी के द्वारा पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. कक्षा में भी सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करते हुए हम लोगों की पढ़ाई बहुत अच्छी तरह से चल रही है. विद्यालय के लिए हम सभी बच्चों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के द्वारा सभी सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है. इस अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करने वाले और सांस्कृतिक प्रस्तुतियांँ देने वाले छात्र रहे – केशव अग्रवाल, अक्षर मिश्रा, गोनिका ,नीरज लालवानी, आचमा सिंह, कुमार सुहावन, अभिषेक सिंह, वरादा शर्मा, गौरी चतुर्वेदी, उमंग सिंह, तन्मय श्रीवास्तव, अनन्या त्रिवेदी, अनन्या शर्मा, अंशिका मिश्रा, अनुप्रभा, जिया छावड़ा.
बच्चों के आने पर स्कूल का सूनापन हुआ खत्म
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती याचना चावला ने कहा कि विद्यालय भवन जो कि बच्चों के न आने से सूना पड़ा था, बच्चों के विद्यालय आने पर पुनः जीवंत नजर आने लगा है. बच्चों की फूलों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन ठीक उसी प्रकार लग रहा था, जिस प्रकार बगीचा बिना फूलों के सूना लगता है.विद्यालय के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सभी को सकारात्मकता अपनाते हुए कोरोना महामारी से बचाव करना है. यह महामारी अभी समूल खत्म नहीं हुई है. सरकार के द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. वैक्सीन भी आ चुकी है, लोगों को उपलब्ध भी कराई जा रही है. अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमें हर कदम आगे बढ़ाना है. विद्यालय के निदेशक श्याम बंसल ने बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने तथा बनाए रखने के लिए अपने जीवन में हमें नियमित रूप से योग को स्थान देना है. शैक्षणिक समन्वयिका सुनीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.