आगरालीक्स…(2 January 2022 Agra News) आगरा में कल से लगेगी 15 से 17 साल के बच्चों को वैक्सीन. ऐसे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और यहां जाएं वैक्सीन लगवाने. जरूरी है क्योंकि कोरोना के केस बढ़ रहें.
रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं शुरू
कल यानी सोमवार से 15 से 17 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं. कोवैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों के आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। कोविन एप पर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और स्कूल के फोटो आईडी कार्ड को दर्ज कर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद किस केंद्र पर और किस तिथि में वैक्सीन लगवानी है इसका विकल्प बुक किया जा सकता है। शहर के 13 और ग्रामीण क्षेत्र के 18 केंद्रों पर तीन जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी, कोवैक्सीन की पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी।

इन केंद्रों पर 15 से 17 साल के बच्चों को सोमवार से लगाई जाएगी वैक्सीन
शहरी स्वास्थ्य केंद्र
विभव नगर
बुंदूकटरा
मोती महल
जीवनी मंडी
सिकंदरा
जगदीशपुरा
शाहगंज प्रथम
एसएन मेडिकल कालेज
जिला अस्पताल
ईएसआइ हास्पिटल
रेलवे हास्पिटल
आर्मी स्टेशन
एयरफोर्स स्टेशन
देहात में सभी 18 सीएचसी