आगरालीक्स…आगरा में ब्रेनबी तकनीक से पता चलेगा बच्चे का दिमाग कितना तेज है. तकनीक से बच्चों में बढ़ेगी एकाग्रता और आत्मविश्वास..पलक झपकते ही देंगे लम्बे और जटिल सवालों के जवाब
अप्रैल में ऑनलाइन होगा ब्रेनबी ओलम्पियाड
ब्रेनबी ओलम्पियाड के लिए दिसम्बर 2020 से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार अप्रैल माह में खत्म होने वाला है। हर वर्ष की तरह ऑफ लाइन न होकर इस वर्ष ऑनलाइन ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के पांच से 15 वर्ष तक के हजारों विद्यार्थी भाग लेंगे और चुटकियों में जटिल से जटिल सवालों को हल करते नजर आएंगे। आगरा शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
पोस्टर का हुआ विमोचन
दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्रेनबी ओलम्पियाड 2021 के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन यह जानकारी ब्रेनबी की निदेशक सोनाली खंडेलवाल ने दी। बताया कि चार वर्गों (ड्राइंग एंड कलरिंग, हेंडराइटिंग, मैंटल मैथ, जनरल नॉलिज) में उम्र व कक्षा के अनुरूप पांच से 15 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। रजिस्ट्रेशन से सम्बंधिक जानकारी विद्यार्थी फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व लिंकेड इन से प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी व सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आगरा पब्लिक स्कूल ऑफ ग्रुप के चेयरमैन एमसी शर्मा, गायत्री पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रद्युम्द्ध चतुर्वेदी, सुमित राहुल गोयल मैमोरियल स्कूल के एडवाइजर मनोज बाल व मनीष खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
शास्त्रों में भी है ब्रेनबी जैसी तकनीक का जिक्र
हम कभी विश्व गुरु थे। अब नहीं हैं लेकिन फिर से विश्व गुरु बनना है। और यह सपना देश के युवाओं के बिना पूरा नहीं हो सकता। ब्रेनबी ओलम्पियाड 2021 के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि चुटकियों में जटिल सुलझाने वाली ब्रेनबी जैसी तकनीकों का जिक्र हमारे शास्त्रों में भी है। यह तकनीक न सिर्फ बच्चों की एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ाती है, बल्कि देश और आगे बढ़ाने और विश्व गुरु बनाने में भी सहयोगी है। उन्होंने इस अवसर डेमों के जरिए पर प्रिल्यूड स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जिन्होंने पलक झपकते ही लम्बे और जटिल सवालों का जवाब दिया।