आगरालीक्स…शहर के 16 लोगों को मिला लीडर्स आगरा अवार्ड…बस यात्रियों की जान बचाने वाले निहाल सिंह बघेल को भी किया सम्मानित.
आगरा का पद्मश्री अवार्ड है लीडर्स आगरा अवार्ड
लीडर्स आगरा अवार्ड आगरा के लिए पद्मश्री अवार्ड है. समाज के लिए किए गए कार्य किसी एमपी या सांसद द्वारा किए जा रहे कामों से भी बड़ा है. जो भी महान लोग हुए वह समाज सेवा की राह पर चलकर ही अपने मुकाम तक पहुंचे और एक अलग पहचान पा सके. यह कहना था सांसद एसपी सिंह बघेल का. वह एमडी जैन टर कॉलेज के शांति सागर सभागार में आयोजित लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ उद्यान मंत्री राम चौहन ने दीप जलाकर किया. कहा कि ईश्वर की सच्ची सेवा करनी है तो गरीबों की सेवा करो. लीडर्स आगरा के सराहनीय प्रयास से अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अच्छा कार्य करने सम्मानित हो सकता है. समाज के लिए कार्य करने में किसी पार्टी या धर्म विशेष की आवश्यकता नहीं होती. हर व्यक्ति अपने स्तर से समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास कर सकता है. बेस्ट मटीरियल को उपयोगी बनाने व महिलाओं के लिए कार्य करने वाली दिल्ली की डॉ. बीना लवानिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्माननित किया गया. शहर के विख्यात लोगों के नाम से अवार्ड प्रदान करने के कारण यह कार्यक्रम उन शख्सियतों को समर्पित रहा, जिन्होंने कभी शहर के लिए सराहनीय कार्य किए थे. लीडर्स आगरा के अध्यक्ष पार्थ सारथी ने अतिथियों का स्वागत किया. महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष का अवार्ड समाजसेवी अशोक जैन सीए को समर्पित रहा. संचालन महेन्द्र जैन व निशिराज जैन ने किया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट (राजकुमार) के अभिनय ने दर्शकों को खूब हंसाया. हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए… की धुन प्यानों पर बजी तो सभी दर्शक देशभक्ति में डूब गए. कार्यक्रम के प्रारम्भ में अजीत नगर बाजार कमेटी के लोगों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया. प्रतिदिन प्रातः राष्ट्र गान करने वाली कमेटी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह पर्दान कर पुरस्कृत किया गया.
लोकसभा स्पीकर व राज्यपाल ने भेजा शुभकामना संदेश
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला व उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पत्र व विडियों के माध्यम से सम्मन प्राप्त करने वाले लोगों व लीडर्स आगरा संस्था को शुभकामना संदेश भेजे. जिन्हें सभी अतिथियों के समक्ष दिखाया गया.
इनकी रही विशेष उपस्थिति
मंच पर सुरेशचंद गर्ग, लीडर्स आगरा के अध्यक्ष पार्थ सारथी, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. बीके अग्रवाल, भास्कर शर्मा, राजकुमार जैन, अशोक कुलश्रेष्ठ, बीना लवानिया, गरिमा कुलश्रेष्ठ, नजीर अहमत, आरके जैन, अवधेश ग्रवाल, अंजलि गुप्ता, शिखा जैन, निर्मला शर्मा, आयूषि गुप्ता, शिल्पी जैन, राहुल जैन, हिमांशु सक्सेना, रिचा सक्सेना, करन सिंह, गुरविन्दर कौर, दीपक वर्मा, सोना वर्मा, नवीन चंचल, राहुल वर्मा, राजू सविता, रोबिन जैन, उल्लास दौनेरिया, विजय जैन, हेमा जैन, प्रभुदयाल सिंह, मनोज बघेल, टीएन चौहान आदि उपस्थित थे.
इन्हें किया गया सम्मानित
लाडर्स आगरा मैन ऑफ द ईयरः डॉ. अशोक कुशवाह.
1-रामबाबू वर्मा मैमोरियल प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड सेः निहाल सिंह बघेल
2- वैद्य चम्पालाल जैन मैमोरियल प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड सेः डॉ. पियूष जैन।
3- प्रेमचंद जैन मौमोरियल अवार्ड सेः सत्यव्रत मुद्गल।
4- राजकुमार चंचल मैमोरियल अवार्ड सेः छवि जैन, इंशिका बंसल।
5- गौरीशंकर मेडतवाल मैमोरियल अवार्ड सेः डॉ. अम्बरीश अग्रवाल, अंजना जैन।
6- दाऊदयाल अग्रवाल मैमोरियल अवार्ड सेः गजेन्द्र शर्मा।
7- निर्मल कुमार जैन मैमोरियल अवार्ड सेः विष्णु कटारा।
8-डॉ. प्रभा मल्होत्रा वार्ड सेः डॉ. सुनील शर्मा।
9- महादेव नारायम टंडन मैमोरियल अवार्ड सेः भानू महाजन, महानगर अध्यक्ष भाजपा।
10- लखमी चंद जैन मैमोरियल अवार्ड सेः केके शर्मा।
11-पंकज कुलश्रेष्ठ मैमोरियल अवार्ड सेः आदर्शन नन्दन गुप्ता, भानू प्राताप सिंह।
12-अशोक जैन सीए मैमोरियल अवार्ड सेः बीएस मुकुन्द।