Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Chocolate given to teenagers who got vaccinated in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(3 January 2022 Agra News) आगरा में वैक्सीन लगवाने वाले किशोरों को दी चॉकलेट. स्वस्थ राष्ट्र के लिए सुरक्षित और स्वस्थ युवा पीढ़ी…
प्रिल्यूड में बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
आगरा में आज से 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है. ऐसे में आगरा के प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने एक अनूठी पहल करते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में उन सभी बच्चों को, जिन्होंने आज वैक्सीनेशन की सुविधा का लाभ उठाया है, चॉकलेट और फ्रूटी वितरित करके प्रोत्साहित किया. वैक्सीन लगने के बाद बच्चे भी अत्यंत उत्साहित दिखे. अभिभावकों के साथ वहां पहुंचे बच्चों का कहना है कि अब बेफिक्री से स्कूल जा सकेंगे.
बच्चों का वैक्सीनेशनल जरूरी
इस अवसर पर अप्सा के अध्यक्ष एवं प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं, क्योंकि यह सभी के लिए अत्यंतावश्यक है. ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। यदि ये सुरक्षित रहेंगे तो हमारा देश भी सुरक्षित रहेगा। उनका मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद अभिभावकों को निसंकोच छात्रों को विद्यालय भेजना चाहिए जिससे कोरोना काल में हुई छात्रों की अधिगम हानि (लर्निंग लॉस) की क्षतिपूर्ति की जा सकेगी. डॉ. गुप्ता ने आशा की है कि शीघ्र ही 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था सरकार द्वारा जल्दी की जाएगी.