आगरालीक्स …देश भर की लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(क्लैट) 2024 में आगरा के मेधावियों ने बाजी मारी है।
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(क्लैट) 2024 का परिणाम जारी किया । इसमें आगरा के दृशित अग्रवाल ने ऑल इंडिया 678 रैंक प्राप्त कर की। करियर लांचर के निदेशक रचित गुप्ता ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने क्लैट में सफलता प्राप्त की।
संस्थान की कृषिका कमल ने कैटेगिरी रैंक 30 प्राप्त की। वही मानवी शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1008, सत्यम चौधरी ने ऑल इंडिया रैंक 1197 रुद्राक्ष तोमर ने 1225 प्राप्त की। कैटेगरी में कामिनी यादव ने कैटिगरी रैंक 115, प्रतिष्ठा सिंह ने 109 पियूष चंद्र ने 260 रोहन सिंह ने 1492 सी रैंक प्राप्त की।