Woman complaint her husband & mother in law drink alcohol together #agra
आगरालीक्स… आगरा के फैमिली काउंसिलिंग सेंटर में पहुंचा मामला, पति और सास एक साथ बैठकर पीते हैं शराब, पत्नी से मंगाते हैं पानी और नमकीन।
फरीदाबाद की रहने वाली युवती की शादी आगरा के युवक से हुई है, शादी को एक साल हो चुका है। आठ महीने से युवती अपने मायके में रह रही है। रविवार को फैमिली काउंसिलिंग सेंटर में युवती और उसके पति को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। युवती ने आरोप लगाए हैं कि उसका पति अपनी मां यानी युवती की सास के साथ शराब पीता है, इसका विरोध करने पर अपशब्द बोलने के साथ मारपीट करने लगे।
युवती पर भी बनाया शराब पीने का दबाव
युवती का आरोप है कि उससे भी पति ने कहा कि वह भी साथ बैठकर शराब पीए लेकिन युवती ने मना कर दिया। जब पति और सास के साथ बैठकर शराब पीते हैं तो युवती से पानी और नमकीन मंगवाते हैं उसे बेटर बना देते हैं। युवती इसका विरोध करती है तो मारपीट करते हैं। इस मामले में सुलह नहीं हो सकी, दोनों को दोबारा बुलाया गया है।