आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) आगरा में तपिश वाली गर्मी के बीच राहत की बूंदाबांदी. शुक्रवार दोपहर अचानक बादल छाए. होने लगी बारिश
कई दिनों से शहर में भीषण गर्मी की मार झेल रहे आगराइट्स के लिए शुक्रवार दोपहर को अचानक राहत की बूंदाबांदी होने लगी. सुबह से ही तेज और चमकीली धूप निकल रही थी, लेकिन शाम को 4 बजे से अचानक बादल छाए. थोड़ी देर में ही हल्की बारिश होने लगी. कई इलाकों में तो थोड़ी तेज बारिश की भी सूचना मिली है. फिलहाल बारिश हो रही है.
उमस करेगी परेशान
बारिश अभी फिलहाल हल्की हो रही है, जबकि शहरवासी इस समय गर्मी से इतना परेशान हैं कि वो चाहते हैं कि कुछ घंटों के लिए आगरा में तेज और मूसलाधार बारिश हो. क्योंकि अगर ये बारिश कुछ ही देर में बंद हो जाती है और हल्की बूंदाबांदी ही होती है तो उमसभरी गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ सकता है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मूसलाधार बारिश की संभावनाएं अभी कम हैं.