Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
CM said to the shoe traders of Agra, we are with you #agranews
आगरालीक्स(02nd October 2021 Agra News )… आगरा के जूता कारोबारियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आप काम करिए, हम आपके साथ हैं.
बूट मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन ने की सीएम से मुलाकात
आगरा में दम तोड़ रहा घरेलू जूता उद्योग को मुख्यमंत्री योगी के आश्वासन से कुछ राहत मिली है। सरकारी टेंडरों में क्राएटेरिया (मशीनों के अपग्रेड व टर्न ओवर जैसी शर्ते) लगाने के कारण पिछले 4 वर्ष से बाहर रहने वाली आगरा की फैक्ट्रियों को काम मिलने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया है। साथ ही टेंडर में क्राएटेरिया लगाने वाले सरकारी विभागों की सूची भी मांगी है।
आगरा में दम तोड़ते घरेलू जूता उद्योग के बारे में बताया
बूट मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने एक अक्टूबर शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आगरा में दम तोड़ते घरेलू जूता उद्योग के बारे में जानकारी दी। बताया कि लगभग 45 में से 35 फैक्ट्रियों पर ताले डल चुके हैं। 2016-17 में जिन फैक्ट्रियों का टर्न ओवर 18-20 करोड़ था और दो करोड़ पर पहुंच गया है, उनमें बैंकों की रिकवरी आने से जूता व्यापारी अपने घर व फैक्ट्री बेचने को मजबूर हैं। जबकि आगरा की फैक्ट्रियां अपग्रेड हैं।
सीएम ने मांगी सूची
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि आप काम करिए, हम आपके साथ हैं। उप्र को काम मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने उन सभी विभागों की सूची मांगी है जिन्होंने क्राएटेरिया लगाकर छोटी फैक्ट्रियों को टेंडर में शामिल होने से बाहर किया। मुलाकात करने वालों में एसोसिएशन के सचिव अनिल मित्तल, धर्मपाल गुप्ता, नीना महाजन, भारती धर्मानी, राहुल नितिन, निशा पल्लवी, अनुराग गुप्ता शामिल थे।