आगरालीक्स .. ( CM Yogi Live Agra ) आगरा में सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर बोला हमला, कहा कि अब अपराधी कहते थे जेल भेज दो अब तो कह रहे हैं कि हमें जेल में भी मत भेजो।
सीएम योगी ने कहा कि कहा जो काम 60 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई उसे पीएम मोदी ने कर दिखाया। जब हमारी सरकार बनी तो अपराधी कहते थे कि जेल में डाल दो अब कह रहे हैं कि जेल में भी मत भेजो। बहुत से अपराधी तो गले में पट्टी डालकर भीख मांग रहे हैं। यह कानून का भय अगर माफिया और अपराधी में न हो तो ये गरीबों का जीना हराम कर देंगे। इसीलिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में सपा और बसपा की दंगा पालिसी झेली थी।
पीएम मोदी की गिनाई गारंटी
12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, चार करोड़ गरीबों को आवास, 12 करेाड़ परिवारों को देश में 5 लाख का बीमा है। शौचालय, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिलता है, यही मोदी जी की गारंटी है। जो नारी सुरक्षा का भी ध्यान रखती है और देश की संप्रभुता का भी ध्यान रखती है।
पानी की समस्या हुई खत्म, स्टेडियम बनेगा और आवासीय स्कूल बनेंगे
फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि पानी की समस्या थी, 2024 के अंत तक हर गांव और नल में गंगाजल निकलेगा। क्षेत्र में स्टेडियम बनाया जाएगा, आवासीय स्कूल भी बनेंगे। किसान भवन बनाए जाएंगे, इससे किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी।