नईदिल्लीलीक्स… ताइवान में भीषण भूकंप। इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढही। जापान और फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट। देखें तस्वीरें…
जलजले में बड़ी-बड़ी इमारतें हिलते हुए गिरीं

ताइवान में भीषण भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है। राजधानी ताइपे समेत कई शहरों में इमारतें ताश के पत्तों की तरह धराशायी होने की खबर है।

इंटरनेट समेत संचार सेवाएं प्रभावित
संचार सेवाओं के साथ इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई है। भूकंप में सैकड़ों लोगों के हताहत होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

जापान और फिलीपींस में सुनामी का खतरा
ताइवान में आए भीषण भूंकप के कारण ताइवान के साथ ही जापान और फिलीपींस में भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया है। अब तक ताइवान में 4 लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 100 लोग घायल बताए गए है।