CM Yogi held 170 rallies, 12 road shows in 54 days, reached 12 states as a star campaigner to spread lotus flowers
लखनऊलीक्स.. देश में सियासी तापमान के आगे मौसम के तेवर फीके। सीएम योगी ने 54 दिनों में की 170 रैलियां, 12 प्रदेशों गए।
स्टार प्रचारक के रूप में कर रहे रैलियां
मौसम का तेवर तल्ख है लेकिन देश का सियासी तापमान काफी ऊपर चल गया है। चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी में कहीं तापमान 45 डिग्री है तो कहीं इससे भी अधिक। इसके बावजूद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप मे निरंतर रैली और जनसभा कर रहे हैं।
छठवें चरण तक 12 राज्यों में चुनावी सभा
सीएम योगी 54 दिन से वे स्वयं निरंतर आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। इतने दिनों में उन्होंने कुल 170 चुनावी कार्यक्रम किए। छठवें चरण के चुनाव प्रचार तक सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि देश के 12 राज्यों में उनकी चुनावी जनसभा हो चुकी है।
पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ के नामांकन भी गए
सीएम योगी ने 137 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो किए। इसके अलावा काशी में नारी वंदन- कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने लोकसभा संचालन समिति की दो बैठक भी की।