CM Yogi in Agra : Ayodhaya, Kashi Now Its time for Braj Says CM Yogi in Agra, Video #agra
आगरालीक्स….. आगरा में सीएम योगी ने क्यों कहा अब ब्रज की बारी है, क्या होने जा रहा है ब्रज में। जीआईसी मैदान में कितनी जुटी भीड़ देखें
गुरुवार को भाजपा मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीआईसी में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि आगरा अपने इतिहास के लिए जाना जाता है, छत्रपति शिवाजी महाराज इसका जीता जागता उदाहरण है, जिनके कई किस्से कहानियां आगरा से जुड़े हैं ।
अब ब्रज की बारी
उन्होंने कहा कि हमने आगरा में शिवाजी म्यूजियम बनाने की बात कही उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर के साथ ही काशी में बड़ा बदलाव हुआ है,अब बृज की बारी है,हम जातिपाति के आधार पर नही, मजहब के हिसाब से नही, बल्कि सबका साथ सबका विकास के मकसद के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
भारत आज मजबूत देश बन चुका है यंहा 09 वर्षों में जो हुआ वो पुछले 70 वर्षों में कभी नही हुआ,आज भारत का गौरव लौट आया है,जी 20 इसका उदाहरण है ,आगरा में जी 20 के दौरान आगरा की तस्वीर ही बदल दी,06 वर्ष पहले ऐसा नही था, हर जगह कूड़े के ढेर रहते थे,आज आगरा स्वर्ग है।हमारे कार्यकाल में गुंडागर्दी खत्म हुई, आज कोई तमंचा लेकर घर से बाहर डर के नही निकलता, हमने करोड़ो लोगो को शौचालय, उज्जवला कनेक्शन दिए,प्रधानमंत्री की का विजन, यूपी का मिशन, ये है नया उत्तर प्रदेश,जो किसान पहले सर झुकाकर चलता था,आज वो फक्र से सीना चौड़ा कर चलता है।