आगरालीक्स…(6 December 2021 Agra News) .आगरा मंडल में फिर आ रहे हैं सीएम योगी. इस बार यहां पर करेंगे जनसभा. तैयारियां शुरू
मांट में करेंगे जनसभा
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक बार फिर से सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ का ये तीसरा दौरा है जिसमें वह कृष्ण नगरी आ रहे हैं. लेकिन इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबंधित करने आ रहे हैं. जनसभा 8 दिसंबर को मांट स्थित ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मेैदान में होगी. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सोमवार को मंडलायुक्त और आईजी आगरा जोन ने हैलीपैड स्थल का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को सुरक्षा व तैयारी संबंधी दिशा निर्देश भी जारी किए.
विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा
बता दें कि विधानसभा चुनाव यूपी में अगले साल की शुरुआत में ही हो सकते हैं. इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी गोटियां बिठाना भी शुरू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश के कई जिलों में जनसभा कर रहे हैं. मथुरा में तो सीएम योगी आदित्यनाथ पहले भी आ चुके हैं लेकिन मांट क्षेत्र में वह पहली बार आ रहे हैं. इधर सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चार जगह पार्किंग बनाई जाएगी जिसमें जाबरा मार्ग, वृंदावन मार्ग, नौहझील मार्ग और राया मार्ग पर पार्किंग होगी. सभी बड़े वाहनों को कस्बा से पहले ही रोक दिया जाएगा.