आगरालीक्स…सीएम योगी हुए आइसोलेट. बोले—घनी आबादी में सतर्कता जरूरी..प्रदेश में नाअट कफ्र्यू के बाद लॉकडाउन को लेकर सीएम ने की ये बड़ी बात…पढ़िए पूरी खबर
दूसरी लहर बहुत तेज
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज है. मंगलवार को यूपी में 18 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 85 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर योगी सरकार भी गंभीर है. मंगलवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कहा है कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.
मीटिंग में ये बोले सीएम योगी
आप सभी से आग्रह है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं:
- ऐसे में यदि कोई अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहा है, तो उसकी बातों में आए बिना राज्य की व्यवस्था के साथ जुड़कर अपना योगदान देंगे, तो मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम आपको कोरोना का प्रबंधन देने में सफल होंगे:
- पहली लहर की तुलना में कोरोना की दूसरी लहर बेहद तीव्र है। यही वजह है कि मृत्यु दर भी इस बार पहले की तुलना में अधिक है। खास तौर पर जहां घनी आबादी है, वहां कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अधिक सतर्कता की आवश्यकता है:
- अभी हम लॉकडाउन की ओर नहीं जा रहे हैं। अभी हमने नाइट कर्फ्यू लगाया है। लॉकडाउन की तरफ जाने की आवश्यकता भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि हमें मानवता के जीवन को भी बचाना है और उनकी जीविका को भी बचाना है:
- कोरोना की पहली लहर पर हमने काबू पाया और आंकड़े दहाई में लेकर आ गए थे लेकिन अब यह दोबारा तीव्र गति से बढ़ रहा है। कोरोना की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर खतरनाक रूप में आई है। ऐसे में मेरी आप सभी से अपील है कि बचाव ही कोरोना का सर्वोत्तम उपाय है: