लखनऊलीक्स ….जर्मनी के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. एन जॉन ने फ्रांस में हिंसा नहीं थमने कहा योगी को फ्रांस भेज दो, सीएम योगी कार्यालय ने दिया ट्वीट का जवाब ।
फ्रांस में हिंसा भड़की हुई है, ऐसे में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. एन जॉन ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए बुलडोजर के साथ सीएम योगी की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा भारत में सरकार चलाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में एक मात्र तरीका यही हैए बाकी सब बकवास है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा. भारत को योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेज देना चाहिएए वह 24 घंटे में दंगे कंट्रोल कर लेंगे। इस ट्वीट के बाद उनके ट्वीट पर चर्चा शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस में 17 साल के नाहेल की मौत के बाद दंगे भड़क गए हैं। पचास हजार जवान भी दंगों पर काबू नहीं कर पा रहे हैं।
सीएम योगी आफिस द्वारा दिया गया जवाब
जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती हैए तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी योगी मॉडल के लिए तरसती है।