आगरालीक्स.(.Agra News 12th May). आगरा में 13 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, वे एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे, साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज और टीकाकरण की व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ 13 मई को आगरा आ रहे हैं, वे आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती हैं, इन मरीजों के इलाज और कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाएं की समीक्षा करेंगे।
सरकारी और निजी कोविड हॉस्पिटलों की करेंगे समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ ही 26 निजी कोविड हॉस्पिटलों की समीक्षा करेंगे। इन हॉस्पिटलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज और प्रबंधन की जानकारी लेंगे, इसेक साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा रेट तो नहीं लिया जा रहा है।
प्रशासन अलर्ट
इधर सीएम के आने की सूचना के बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है. एसएन में व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डॉक्टर और जूनियर डॉक्टरों से भी कहा जा रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ एसएन अस्पताल का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा वह आगरा में मौजूद सभी कोविड अस्पतालों के बारे में समीक्षा भी कर सकते हैं.
दौरे पर हैं सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय प्रदेश में कोविड की समीक्षा के लिए प्रदेश के कई शहरों के दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ इससे पहले मुरादाबाद और वाराणसी का भी दौरा कर चुके हैं और वह वहां पर कोविड 19 की समीक्षा कर चुके हैं. अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.