Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
Cmo Agra cancels registration of 12 private hospitals
.आगरालीक्स..आगरा के हाॅस्पिटल और पैथोलोजी लैब में मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नहीं किया जा रहा था। इसके लिए 68 हाॅस्पिटलों में छपे मरे गए , इसमें से 27 हााॅस्पिटलों को नोटिस दिए गए। वहीं, इन नोटिस का जवाब न देने पर 12 हाॅस्पिटल के पंजीकरण निरस्त करते हुए उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड ने दिए हैं।
इन हॉस्पिटल पर हुई करवाई
रामरघु हाॅस्पिटल, चर्च रोड
गोपाल हॉस्पिटल ट्रांस यमुना काॅलोनी
अनिल अग्रवाल क्लीनिकल पैथोलोजी लैब, बाई पास रोड
एसएनवी नर्सिंग होम ट्रांस यमुना काॅलोनी
मेटरनिटी एवं चाइल्ड केयर सेंटर, कमला नगर
गोयल नर्सिंग होम कमला नगर
मेडिकेयर पैथोलोजी संजय प्लेस
मुरारी हाॅस्पिटल ईदगाह रेलवे पुल के पास
अभिलाषा नर्सिंग होम सुल्तानगंज की पुलिया
अग्रवाल नर्सिंग होम कमला नगर
ईश्वरी देवी मेमोरियल हाॅस्पिटल राजपुर चुंगी
विनायक हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, आवास विकास काॅलोनी