Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Coachings and Gyms can be opened soon in Agra#agranews
आगरालीक्स…..(17 June 2021 Agra News) आगरा अनलॉक होने लगा है. अब जल्द खोले जा सकते हैं कोचिंग्स और जिम भी. सिनेमाघरों को लेकर भी आ सकता है जल्द आदेश
21 जून से चालू हो रहा अनलॉक 2
आगरा अनलॉक होने लगा है. धीरे—धीरे लोगों राहत देने का काम किया जा रहा है. फिलहाल बाजार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोले जा रहे हैं. दो दिन की साप्ताहिक बंदी है लेकिन 21 जून से अनलॉक 2 स्टार्ट हो रहा है. इसमें रेस्टोरेंट्स और मॉल्स भी खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा बाजार बंदी का टाइम रात नौ बजे तक के करने का निर्णय लिया गया है. लोगों और व्यापारियों के लिए ये निर्णय लिया गया है.
जिम और कोचिेंग्स को लेकर निर्णय जल्द
आगरा सहित प्रदेश में अब जिम और कोचिंग्स संस्थान भी जल्द खोले जा सकते हैं. माना जा रहा है कि जिम खोलने का आदेश 21 जून से पहले ही आ सकता है. यानी अनलॉक 2 में रेस्टोरेंट और मॉल्स के साथ जिम को भी खोलने की अनुमति मिल सकती है. इसको लेकर विचार किया जा रहा है. वहीं जून की समाप्ति तक प्रदेश में कोचिंग्स भी खोली जा सकती है. प्रदेश सरकार जल्द टीम 9 के साथ इसको लेकर निर्णय जारी कर सकती है. इधर एक जुलाई के बाद से प्रदेश में सिनेमाघरों को भी कम कैपेसिटी के हिसाब से खोलने की अनुमति दी जा सकती है.
स्कूल खोलने के हो चुके हैं आदेश
बता दें कि प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के के सभी स्कूल 1 जुलाई से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इन सभी स्कूलों में अभी स्टूडेंट्स के आने को लेकर कोई आदेश नहीं है. इस पर अभी अग्रिम आदेशों तक रोक बरकरार है. माध्यमिक स्तर के स्कूल भी एक जुलाई से खोले जाने हैं. लेकिन अभी स्कूलों में केवल शिक्षकों को जरूरत के मुताबिक बुलाया जाएगा. बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को नामांकन करने, ऑपरेशन कायाकल्प, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण, ई-पाठशाला का आयोजन करना होगा. इसके अलावा जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अन्य कामों को भी करने के लिए शिक्षक बुलाए जा सकेंगे. सभी स्तरों पर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.