आगरालीक्स…आगरा में चल रही ठंडी हवाओं ने तापमान फिर से कम कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठंडक…जानें मौसम का पूरा अपडेट…
आगरा में चल रही ठंडी हवाओं ने तापमान को कम करने का काम किया है. हालांकि मौसम साफ है लेकिन रात के समय सर्दी का अहसास हो रहा है. इसका कारण हिमाचल में हो रही बर्फबारी बताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण आगरा की हवाओं में ठंडक है जिसके कारण अभी भी सर्दी महसूस हो रही है.
आगरा में मौसम पूरी तरह से साफ है. दिन में अच्छी धूप निकल रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान फिर से कम हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दी का हल्का अहसास कुछ दिनों तक है. मौसम साफ ही रहेगा.