आगरालीक्स.. आगरा के कमिश्नर के पिता के बाद मां का निधन, दोनों की कोरोना संक्रमित थे और नोएडा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के 74 वर्षीय पिता आरसी मीना और 69 साल की मां विजय लक्ष्मी की जांच कराने पर चार अगस्त को कोरोना की पुष्टि हुई थी। इन दोनों को इलाज के लिए नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहां ये वेंटीलेटर पर थे, शुक्रवार रात को पिता का निधन हो गया, इसके बाद रविवार रात को मां का भी देहांत हो गया।
कमिश्नर कार्यालय में कई संक्रमित
कमिश्नर कार्यालय में सुरक्षाकर्मी, क्लर्क के संक्रमित होने के बाद परिजनों की जांच कराई गई थी, इसमें कमिश्नर आगरा अनिल कुमार के माता पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था।