आगरालीक्स ..आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के पिता आरसी मीना का निधन हो गया है, वे 74 साल के थे, कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज चल रहा था।
आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के कार्यालय और आवास के सुरक्षाकर्मी, क्लर्क के कोरोना संक्रमित होने पर उनके परिजनों की जांच कराई गई। इसमें कमिश्नर, आगरा के पिता आरसी मीना ( 74 साल ) की चार अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनकी मां की भी रिपोर्ट पॉजिटिव थी।
नोएडा में चल रहा था इलाज
कमिश्नर, आगरा के पिता आरसी मीना का इलाज जेपी हॉस्पिटल, नोएडा में चल रहा था, उनका रविवार सुबह निधन हो गया।
कोरोना के कुल केस 2481 तक पहुंचे
आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान की एसोसिएट प्रोफसर की जांच कराई गई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एसएन के एक डॉक्टर और एसडीएम भी पॉजिटिव हैं। ये सभी पब्लिक डीलिंग से जुडे हुए हैं, इसके बाद सावधानी बरती जा रही है।
इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव केस
63 साल के फ्री गंज, 22 साल के मानिकपुरा, एक ही परिवार के 75 और 42 साल के फुलटटी बाजार, 29 साल की कबीर कुंज, दयालबाग, 28 साल के 15 वीं वाहिनी पीएसी ताजगंज, 51 साल के नगला बरी,63 साल के प्रतापनगर, मारुति वाटिका के 55 और 29 साल, 59 साल के फ्रेंडस गार्डन बाई पास सिकंदरा के मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
65 साल के बरौली, किरावली, 62 साल के काकरोली, 63 साल के लक्ष्मी पैलेस सदर, 56 साल के न्यू आगरा, 69 साल के अवधपुरी अलबतिया, 42 साल के सती नगर नरायच, 55 साल के अजीत नगर देवरी रोड, अमित नगर कॉलोनी देवरी रोड के 54 साल, और चार साल के बालक, 30 साल की बाह, 63 साल की मदिया कटरा निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
272 मरीजों का चल रहा इलाज
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने पर 2104 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, अब 272 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है।