Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Complaint about the problem of monkeys to Deputy CM#agranews
आगरालीक्स….(26 July 2021 Mathura News) मंत्री जी, बंदरों का बहुत आतंक है इससे निजात दिलवाइए. वृंदावन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से बोले पार्षद और महानगर महामंत्री
मथुरा आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
मंत्री जी, बंदरों का बहुत आतंक है. लोगों के खाने—पीने की चीजें छीनकर ले जाते हैं. रास्तों पर बैठे रहते हैं और कइयों को तो काट भी खा चुके हैं. इनसे निजात दिलवाइए. ये शिकायत पार्षद और महानगर महामंत्री ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की है, जो कि सोमवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए यहां आए हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी और पार्षद रामदास चतुर्वेदी ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने बंदरों का मुद्दा उठाया. उन्होंने इनसे निजात दिलाने की मांग की और कहा कि इसका समाधान होना चाहिए. इसके अलावा पेयजल संकट अभी तक दूर नहीं होने की भी बात कही जिस पर मौर्य ने आश्वस्त किया कि जल्द ही बंदरों से निजात दिलवाई जाएगी.
कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
इससे पहले मथुरा के वृंदावन में डिप्टी सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि हमें अपने बूथ को मजबूत करना है यही हमें जीत दिलाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार के कामों को जन—जन तक पहुंचाने का काम करें.