Congress walkover in front of Akhilesh in Karhal assembly seat…know the reason here…#agranews
आगरालीक्स…(1 February 2022 Agra News) करहल सीट पर अखिलेश के सामने कांग्रेस ने किया वॉकओवर. घोषित महिला प्रत्याशी को नामांकन न करने के दिए निर्देश….जानिए कांग्रेस ने क्यों किया ऐसा
प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी करहल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. हॉट सीट बनने का कारण ये है कि इस सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने यहां से नामांकन दाखिल कर दिया है. दूसरा कारण ये है कि अखिलेश यादव के नामांकन दाखिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा से सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को अपना प्रत्याशी बना दिया. एसपी सिंह बघेल ने भी अखिलेश यादव के कुछ देर बाद ही नामांकन दाखिल कर दिया. भाजपा के इस दांव को कुछ लोग उनकी सर्वश्रेष्ठ चाल तक बता रहे हैं तो वहीं अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा किसी भी प्रत्याशी को करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना लें, करहल की जनता उसे ऐतिहासिक हार का सामना कराएगी.
कांग्रेस ने नहीं कराया करहल से नामांकन
ये तो हुई समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की बात. अब कांग्रेस ने भी अपने एक निर्णय से इस सीट पर चर्चाएं शुरू कर दी हैं. दरअसल कांग्रेस ने करहल विधानसभा सीट से घोषित महिला प्रत्याशी ज्ञानवती यादव को नामांकन न करने के निर्देश दे दिए हैं. अखिलेश यादव के सामने कांग्रेस का ये वाकओवर चर्चा बना हुआ है. दरअसल कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में करहल विधानसभा से ज्ञानवती यादव को प्रत्याशी घोषित किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध भी जताया था और ज्ञानवती का पुतला तक फूंक दिया था. लेकिन जब समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस हाईकमान ने अपना निर्णय बदल दिया है.
कांग्रेस ने ये बताया कारण
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से ज्ञानवती यादव को फोन करके करहल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन नहीं करने के निर्देश रिए गए हैं. इस संंबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कार्यवाहक जिलाध्यक्ष को भी सूचित किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने अमेठी और रायबरेली से में कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, तो वहीं कांग्रेस ने करहल और जसवंतनगर विधानसभा सीट से अपने पूर्व घोषित प्रत्याशियों से नामांकन नहीं कराया है.