आगरालीक्स…(19 June 2021 Agra News) आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के कार्यवाहक निदेशक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप. कार्यवाहक निदेशक डॉ. एके सिंह ने मीडिया से कहा आरोप निराधार
आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के कार्यरत कार्यवाहक निदेशक डॉ. एके सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों से एक साल के सेवा विस्तार के लिए एक माह का वेतन मांगने के आरोप है. हालांकि इस संबंध में जब डॉ. एके सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि पैसा मांगने के आरोप पूरी तरह से गलत हैं. मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है.
जानिए क्या हैं आरोप
कार्यवाहक निदेशक डॉ. एके सिंह पर आरोप है कि इनके द्वारा संविदा कर्मचारियों व अधिकारियों से 12 माह के सेवा विस्तार के लिए एक माह का वेतन मांगा जा रहा है. आरोप है कि जो देने से मना कर रहा है उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित और सीधे तौर पर संस्थान से निकाल देने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में संविदा पर तैनात चार एसोसिएट प्रोफेसर ने कमीशन लेने वल संस्थान मेें अनियमितताओं की शिकायत मंडलायुक्त से भी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पहले मंडलायुक्त अमित गुप्ता को संविदा पर नियुक्त फैकल्टी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वर्णलता सिंह, डॉ. सत्यधर द्विवेदी, प्रमोद कुमार और राधा ने इस संबंध में कुछ कागजात भी सौंपे हैं. जिसमें संस्थान कर्मियों का उत्पीड़न करने और सेवा विस्तार के लिए एक माह का कमीशन देने का दबाव बनाने का आरोप है. मंडलायुक्त ने इस संबंध में शिकायत के संबंध में कहा है कि मामला संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही निर्णय होगा.
आरोप निराधार
वहीं डॉ. एके सिंह ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया है कि उनके ऊपर पैसे मांगने के जो आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं. यह उन पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. इन लोगों का सेवा विस्तार खत्म हो गया है.