Control Room For Fever Patient in Agra, scrub typhus case found in Mathura #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 3oth August) आगरा में वायरल बुखार बेकाबू होने पर स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया, कॉल कर सकते हैं, मथुरा में दुर्लभ स्क्रब टायफस बीमारी से फैल रहा बुखार.
आगरा में भी बुखार के मामले तेजी से बढ रहे हैं। सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीनस्थ ब्लॉक अथवा पीएचसी क्षेत्र में ज्वर के रोगियों पर विशेष ध्यान रखने के लिए अपने चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षकों से संपर्क बनाए रखेंगे और यदि सूचना प्राप्त होती है तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से रैपिड रिस्पांस टीम को क्षेत्र के लिए रवाना करेंगे एवं स्वयं भी जाएंगे।
कंट्रोल रूम का नंबर 05622600412
मथुरा में स्क्रब टायफस से पफैल रहा बुखार
मथुरा और फीरोजाबाद में बुखार से मौत हो चुकी हैं। बीमारी फैल रही है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मथुरा से बुखार के मरीजों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे, इसकी जांच में स्क्रब टायफल की पुष्टि हुई है। यह करीब 200 साल पुरानी बीमारी है और कई सालों से कोई केस नहीं मिला था, यह बीमारी पशुओं, चूहों के रहने वाले पिस्सू जब किसी व्यक्ति को काटते हैं तो उनकी लार से लोग स्क्रब टायफस के शिकार हो सकते हैं। इस बीमारी में भी सामान्य वायरल की तरह से ही बुखार, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, शरीर पर चकत्ते पडने के लक्षण देखने को मिलते हैं। इसलिए बीमारी पकड में नहीं आती है, इस बीमारी से पीडित मरीज इलाज मिलने पर ठीक हो जाते हैं।