आगरालीक्स ..आगरा के संजय प्लेस में दोबारा से नगर निगम ने पार्किंग का ठेका उठा दिया है, संजय प्लेस के व्यापारी पार्किंग का विरोध कर रहे हैं। इससे ग्राहकों की संख्या भी प्रभावित होगी और आए दिन विवाद होंगे।
आगरा के संजय प्लेस में नगर निगम ने पार्किंग का ठेका उठाया था, इसका व्यापारियों ने विरोध किया। इसके बाद मामला ठंडा पड गया, लेकिन नगर निगम ने दोबारा से आठ दिसंबर से 31 मार्च 2021 तक के लिए संजय प्लेस के 38 ब्लाक में पार्किंग का ठेका उठा दिया है। इसके बाद से कार और बाइक खडी करते ही पार्किंग शुल्क लेने के लिए कर्मचारी आ रहे हैं, प्राइवेट कर्मचारियों के पार्किंग शुल्क मांगने का विरोध होने लगा है।