आगरालीक्स..( Agra Education News ) आगरा के कान्वेंट स्कूलों के प्रिसिंपलों का ये कैसा घमंड, गार्ड और क्लर्क के माध्यम से मनमानी फीस, किताब कॉपी पर भेजे ऐसे जवाब जिस से सिर पकड़ कर बैठ जाएं, 16 अप्रैल को प्रिंसिपलों को बुलाया, वापस करनी होगी फीस।
आगरा के सेंट पीटर्स, सेंट फैलिक्स, सेंट फ्रांसिस, सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज और सेंट कानरेडस को बीएसए ने नोटिस जारी कर मनमानी फीस, किताब कॉपी और यूनिफार्म के रेट बढ़ाने पर नोटिस देकर बीएसए जितेंद्र कुमार गोड ने 12 अप्रैल को बुलाया था लेकिन इन पांच कॉलेजों में से किसी भी कॉलेज के प्राचार्य अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए।
गार्ड और क्लर्क भेज दिए
सेंट फैलिक्स स्कूल की तरफ से गार्ड को प्रधानाचार्य का पत्र लेकर गार्ड पहुंचा, पत्र में लिखा था कि आपके बुलाने पर मैं व्यक्तिगत स्तर से उपलब्ध हो गया हूं। सेंट फ्रांसिस स्कूल का पत्र बीएसए के कार्यालय के डाक पटल पर जमा करा दिया गया, इसमें लिखा कि आपके कार्यालय में उपस्थित हुई, इस पत्र में अपना पक्ष रख दिया है, साक्ष्य उपलब्ध करा दिए जाएंगे। सेंट पैट्रिक्स की तरफ से दो लोग पहुंचे उनके पास कॉलेज का कोई अथॉरिटी लेटर नहीं था, जब फीस के बारे में साक्ष्य मांगे गए तो कह दिया कि यह अधिकार प्रधानाचार्य के पास है।
सेंट कानरेडस की तरफ से एक कर्मचारी के माध्यम से अबिना हस्ताक्ष्रर किए डाक पटल पर पत्र जमा कराया इसमें स्कूल प्रबंध समिति के शहर से बाहर होने के चलते 10 से 15 दिन का समय मांगा
सेंट पीटर्स कालेज के प्रधानाचार्य की तरफ से क्लर्क ने अपना पक्ष रखा, आधी अधूरी सूचना दी।
16 अप्रैल को प्रधानाचार्य हों उपस्थित
बीएसए जितेंद्र कुमार गोड़ ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 15 प्रतिशत शुल्क वापसी, प्रवेश और शिक्षण शुल्क, कोर्स, यू डायस पोर्टल से जुड़ी जानकारी लेकर 16 अप्रैल को प्रधानाचार्य उपस्थित हों, उपस्थित न होने पर माना जाएगा कि स्कूल अपना पक्ष रखना नहीं चाहता है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।