Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
Corona 2.0 in Agra: Youth of Agra most careless about corona epidemic, getting infected in large numbers
आगरालीक्स….आगरा में युवा कोरोना से सबसे ज्यादा लापरवाह. नहीं कर रहे नियमों का पालन. 50 प्रतिशत से अधिक रोजाना मिल रहे पाॅजिटिव…डाॅक्टरों की सलाह
50 प्रतिशत से ज्यादा हो रहे संक्रमित
आगरा में कोरोना महामारी हर वर्ग को अपनी चपेट में ले रही है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी सबसे ज्यादा युवाओं को अपना शिकार बना रही है. हर रोज मिलने वाले कुल संक्रमितों में से 50 प्रतिशत से अधिक संक्रमितों की सुख्या युवाओं की है. इसका सबसे बड़ा कारण युवाओं द्वारा बरती जा रही लापरवाही है. आगरा के डाॅक्टरों का कहना है कि युवाओं द्वारा इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जबकि ये बीमारी इस बार सबसे ज्यादा इसी वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रही है. शहर में देखा जा सकता है कि युवक न तो ठीक से मास्क लगा रहे हैं ओर न ही सही प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
लापरवाही बन रही जिम्मेदार
आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. डाॅ. एके गुप्ता Ex HOD medicin dept, SNMC का मानना है कि युवाओं की बड़ी संख्या में संक्रमित होना चिंता का विषय है, लेकिन इसके पीछे इन लोगों की लापरवाही ही जिम्मेदार है. घर से बाहर काम के लिए ये ही लोग जाते हैं. घर के लिए सामान लाने में युवा ही ज्यादा से ज्यादा भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस दौरान ये लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं ओर न ही सोशल डिस्टेंसिंग का. बिना मास्क के जो लोग पकड़े जा रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा युवा ही है.
ये है वजह
काम पर जाने या सामान लाने के लिए इस समय यही लोग सबसे ज्यादा बाहर निकल रहे हैं.
आगरा में बिना मास्क के पकड़े जाने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा
ये युवा संक्रमित होकर अपने घर आ रहे हैं
फिर अपने परिवार सहित अन्य करीबियों को भी संक्रमित करते हैं.
कुछ युवाओं में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, फिर भी वे अपने घर में बुजुर्गों के साथ रहते हैं और उन्हें संक्रमित कर रहे हैं.
डाॅक्टरों की सलाह
युवाओं को ही हर जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. ऐसे में युवाओं को ही आवश्यक काम के लिए बाहर निकलना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि वो मास्क का प्रयोग हमेशा करें. जितना हो सकें लोगों से दूरी बनाकर रखें. घर पर आते समय सबसे पहले अपने हाथ धोएं. खुद को सेनेटाइज करें. बाहर भी अगर आप कहीं हैं तो समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें. आफिस में काम करते समय जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग बरतें. हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा.