आगरालीक्स…आगरा में कोरोना का अलर्ट. रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वालों की जांच हुई शुरू. हेल्थ डिपार्टमेंट ने लगाईं 12 टीमें..और पढ़ें किस शहर में आज से लागू हो गया नाइट कर्फ्यू..
रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग
देशभर के कई राज्यों में कोविड-19 के केसों में इजाफा देखते हुए आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। बुधवार को आगरा कैंट और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होना शुरू हो गया। मंडलायुक्त अमित गुप्ता और एडी हेल्थ डॉ. एके सिंह द्वारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के अन्य राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। जनपद में भी पब्लिक लापरवाही करेगी तो यहां भी कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसलिए कोविड-19 से बचाव के उपायों का पालन करें। जब भी घर से बाहर जाएं मास्क पहनें, हाथों को साफ रखें और भीड़-भाड़ में जाने से बचें।
हेल्थ डिपार्टमेंट ने लगाईं 12 टीमें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड—19 की रोकथाम हेतु शहर के रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य विभाग टीमों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूवी सिंह ने बताया कि यूपी से बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आगरा कैंट और आगरा फोर्ट स्टेशन पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक दो-दो टीमें यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। एसीएमओ ने बताया कि जिन यात्रियों में कोविड-19 के लक्षण पाए जाएंगे उनकी रियल टाइम-पीसीआर या एंटीजन जांच की जाएगी।
इन उपायों का पालन करना जरूरी
-कम से कम एक मीटर की दूरी लोगों से बनाकर रखें
-मास्क का उपयोग करें
- सैनिटाइजर का यूज़ करें
-किसी व्यक्ति या वस्तु को छूने से बचें
-अन्य व्यक्ति के किसी सामान को टच मत करें
-खांसने या छींकने वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें
देश के इन शहरों में रात में पाबंदियां
बात अगर देश की हो तो इस समय महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है. यहां पर देश में मिल रहे कुल मरीजों के 60 प्रतिशत मरीज इसी राज्य में मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी कोरोना का दोबारा पैर पसारना शुरू हो गया है. इसको लेकर सख्ती जारी कर दी गई है. बुधवार से यहां के भोपाल और इंदौर में नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है. वहीं ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर आदि में रात दस बजे से बाजार पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.