आगरालीक्स…आगरा सहित पूरे यूपी में अचानक कोरोना के केस बढ़े हैं. सात शहरों में मास्क जरूर लगाने के आदेश भी हो गए हैं.
अभी तक कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण है. प्रदेश सरकार द्वारा सभी पाबंदियां भी हटा दी गई हैं, लेकिन सोमवार से अचानक यूपी के कई शहरों में कोरोना के केस बढ़े हैं. इनमें आगरा भी शामिल हैं. सोमवार को आगरा में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसा एक महीने पहले हुआ था जब इतने कोरोना केस आगरा में मिले थे. ये तो रही आगरा की बात लेकिन प्रदेश के सात जिलों में कोरोना के केस काफी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अचानक बढ़े कोरोना केसों को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गया है. सोमवार को प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सात शहरों में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/in-house-add.jpg)
ये हैं सात शहर
गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ
प्रदेश में ये है स्थिति
बीते 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में 83 हजार 864 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 115 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इस दौरान 29 लोग उपचार पाकर ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस समय 695 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. सरकार ने अपील की है कि हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी.
ये है आगरा में स्थिति
आगरा में कोरोना के नए केस नहीं मिल रहे थे। मगर, सोमवार को कोरोना के पांच नए केस मिले हैं. इससे कोरोना के एक्टिव केस सात हो गए हैं. कोरोना के पांच नए केस में से तीन विदेशी महिला पर्यटक हैं. ये ताजमहल देखने के लिए आईं थी और होटल में ठहरी थी. होटल में ही विदेशी महिलाओं के सैंपल लिए गए थे. मैक्सिको और यूएसए से आई महिला पर्यटक ताजगंज क्षेत्र के होटल में ठहरी थी, इनके 16 अप्रैल को सैंपल लिए गए. तीनों महिला पर्यटक आगरा से चली गई हैं। उनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
ये कहना है विशेषज्ञों का
हालांकि इस संबंध में विशेषाों का कहना है कि एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल में जीनोम सिक्वेसिंग के दोरान कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई हे. ऐसे में केस की संख्या में बढ़ोतरी तो हो रही है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा.