Corona cases increasing again in Agra, 75% people are not wearing masks#agranews
आगरालीक्स…(8 August 2021 Agra News) आगरा में फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. 75 प्रतिशत लोग मास्क नहीं लगा रहे. प्रशासन ने जारी किए आगरा में कोरोना के ताजा आंकड़े
रविवार को 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिला
आगरा में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. एक्टिव केस जो कि कुछ दिन पहले आगरा में केवल 5 तक रह गए थे वो दोबारा 11 हो गए हैं. रविवार को प्रशासन ने ताजा आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार आगरा में पिछले 24 घंटे में 7880 लोगों की कोरोना जांच हुई. इनमें से 1 नया कोरोना मरीज मिला है. आगरा में अब तक 25733 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25364 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. आगरा में अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत् हो चुकी है. रिकवरी प्रतिशत आगरा में 98.17 है. अभी तो ये काफी राहत भरा है और चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन पिछले कुछ दिनो से मरीज बढ़ने लगे हैं. ऐसे में लोगों को इसको लेकर अभी से सतर्क रहने की जरूरत है. हेल्थ डिपार्टमेंट पहले से ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संभावना जता चुका है.
75 प्रतिशत लोग नहीं लगा रहे मास्क
आगरा में जैसे—जैसे कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं, ठीक वैसे ही लापरवाही भी बढ़ती जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक आगरा में इस समय 75 प्रतिशत लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. बिना मास्क के लोगों को घूमते हुए गलियोंह, कॉलोनियों, बाजारों में देखा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है. लापरवाही न बरतें.