Corona in Agra: One more death, 13 new infected found on Monday: agranews
आगरालीक्स…आगरा में फिर से कोरोना का कहर…शाहगंज में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत. सोमवार को आगरा में मिले इतने संक्रमित…पिछले 100 दिनों का टूटा रिकॉर्ड..पढ़ें पूरा अपडेट
फिर से आउट आफ कंट्रोल होता कोरोना
आगरा में कोरोना महामारी एक बार फिर से पैर पसारती नजर आ रही है. कोरोना को लेकर एक साल पूरा हो गया है. 22 मार्च को ही पहली बार एक दिन का जनता कफ्र्यू पूरे देश में लगाया गया था, ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके. लेकिन देश के साथ—साथ आगरा में एक साल बाद फिर से कोरोना को लेकर लोगों में दहशत देखी जा रही है. सोमवार को आगरा में रिकॉर्ड 13 नये संक्रमित मिले. पिछले सौ दिनों में इतने संक्रमित किसी भी दिन नहीं मिले हैं. इसके अलावा शाहगंज निवासी एक निमोनिया पीड़ित कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हो गई. आगरा में अब मरने वालों की संख्या 176 हो गई है.
आगरा में रिकवरी भी गिरी
आगरा में कोरोना महामारी की रिकवरी जो 98.26 प्रतिशत तक हो गई थी वो एक बार फिर से गिरना शुरू हो गई है. सोमवार को 13 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि सिर्फ दो मरीज ही इस बीमारी से ठीक हो सके और अपने घर जा सके. आगरा में एक्टिव केस रविवार को 31 थे वो अब बढ़कर अब 44 हो गए हैं.
हेल्थ डिपार्टमेंट की बढ़ी चिंता
आगरा में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होते ही प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंताएं फिर से बढ़ना शुरू हो गई हैं. शासन के आदेश पर विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़ा दिया गया है. अब आगरा में टार्गेटेड सैंपलिंग चल रही है. लेकिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर फिर से टेंशन हो गई है. प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
आगरा में अब कोरोना का अपडेट
एक्टिव केस 44
अब तक कुल संक्रमित 10593
अब तक कुल डिस्चार्ज 10373
अब तक कुल मौत 176
टोटल सैंपलिंग 602154
रिकवरी प्रतिशत 97.92