आगरालीक्स.. देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक 91 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 77 फीसदी मामले सामने आए हैं। मौत के नए मामलों में भी 70 फीसदी मामले इन्ही दस राज्यो में सामने आए हैं। कोरोना का सर्वाधिक कहर देश की राजधानी दिल्ली में दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार, महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और गुजरात के की रूपाणी सरकार से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की तीन दिन में जानकारी मांगी है।
कोरोना की वजह से हुई मौत में शव को पूरे सम्मान के के साथ अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार से तीन दिन में स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कोर्ट में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों में हालात ज्यादा खऱाब हुए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए क्या व्यवस्था की है। इस पर स्टेटस रिपोर्ट विस्तार से दी जाए। कोर्ट ने दिल्ली के साथ ही राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार से भी तीन दिन में स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।
44,059 संक्रमित, 511 मौतें
बीते 24 घंटों में 44,059 और लोगों के संक्रमित होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 91, 39,865 हो गई है,, जबकि 511 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से अब तक 1,33,738 मौतें हो चुकी हैं।
दिल्ली में फिर लॉकडाउन का अंदेशा
राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी सौ से ज्यादा लोगों की मौत और छह हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आने के बाद राजधानी में लॉकडाउन की संभावना बढ़ गई हैं। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि कोरोना नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। कई शहरों में कोरोना से निपटने की गाइड लाइन जारी की गई है।