आगरालीक्स…आगरा में पहले कोरोना मरीज को भर्ती कराने को भटकते रहे. मथुरा में भर्ती करने के 9 घंटे बाद हुई मौत. मिला 49200 का बिल.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के काजीपाड़ा में रहने वाले मदन कुमार कोरोना पॉजिटिव थे. हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें शहर के आधा दर्जन अस्पतालों में एडमिट कराने के लिए भटकते रहे लेकिन अस्पतालों ने आक्सीजन बेड न होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया. थकहारकर परिजन उन्हें मथुरा स्थित एक बड़े अस्प्ताल में भर्ती कराने ले गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें रात आठ बजे भर्ती कराया गया जबकि सुबह 5 बजे यानी नौ घंटे बाद ही मदन कुमार की मौत हो गई. परिजनों को अस्पताल प्रबंधन ने 49200 रुपये का बिल थमा दिया.
5500 रुपये एंबुलेंस ने लिए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मथुरा से आगरा शव लाने के लिए एंबुलेंस ने उनसे 5500 रुपये भी वसूले. परिजनों का कहना है कि शासन आदेश दे रही है कि किसी भी कोरोना मरीज को कोई दिक्क्त नहीं होनी चाहिए. बेड, आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति की बात कही जा रही है लेकिन अस्पतालों की मनमानी जारी है.