आगरालीक्स…आगरा में कई गांवों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा. इसी के कारण बढ़ाया गया लॉकडाउन. शनिवार को कोरोना मरीजों के घर पहुंचे डीएम
गांव में बुखार, खांसी से परेशान लोग
शासन के आदेश के बाद अब कोरोना संक्रमित गांवों पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि आगरा जनपद के कई गांवों में काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा हर गांव में लोग बुखार, खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच की सुविधा दी गई है, लेकिन ग्रामीणों में कोरोना को लेकर भय अधिक व्याप्त है जिसके कारण लोग जांच कराने से भी डर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद जिन लोगों की जांच हो रही है, उनमें संक्रमण मिल रहा है.
बरौली अहीर ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित
शनिवार को ही डीएम आगरा ने कोरोना प्रभावित ब्लॉकों के बारे में ग्राफ के जरिए जानकारी दी है. ये जानकारी फिलहाल 15 अप्रैल तक की है. इसमें बताया गया हे कि कोरोना से सबसे ज्यादा ब्लॉक अहीर प्रभावित है. इसके अलावा जैतपुर कलां, बिचपुरी और सैंया भी कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
डीएम ने लिया जायजा
शनिवार को जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह द्वारा बीडीओ बरौली अहीर/चिकित्साधिकारी के साथ ग्राम नैनाना जाट/दिगनेर/रौहता/केहरई में कोविड-19 मरीजों के घर जाकर उनसे जानकारी ली. डीएम ने इस दौरान उन्हें मानकों के अनुसार निगरानी समिति द्वारा दी गयी दवाओं/चिकित्सा परामर्श/सेनिटाइजेशन इत्यादि सुरक्षा बचाव कार्यो की समीक्षा की गयी.