Corona Karmaveer Award given to doctors and social workers in Agra#agranews
आगरालीक्स…(7 August 2021 Agra News) आगरा में कर्मवीरों को नमन किया गया. तीन दर्जन से अधिक सेवाभावी चिकित्सकों और समाजसेवियों को दिया कोरोना कर्मवीर सम्मान
संरचना सोशल फाउंडेशन ने किया आयेाजन
वैश्विक महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। वैज्ञानिक लगातार तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाने को तैयार रहने वाले सेवाभावी चिकित्सकों और समाजसेवियों की फिर जरूरत पड़ सकती है। इसलिए ज़रूरत है आज़ उनकी सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की.. कुछ इसी मनोभाव के साथ संरचना सोशल फाउंडेशन ने ग्लोबल रेनबो हेल्थ केयर के साथ शनिवार शाम सिकंदरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल सभागार में एक समारोह आयोजित कर तीन दर्जन से अधिक चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, शिक्षकों और समाजसेवियों को कोरोना कर्मवीर सम्मान प्रदान कर उनकी सेवा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
ये लोग रहे उपस्थित
समारोह में संरचना सोशल फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा, संरक्षक डॉ. मधु भारद्वाज और ग्लोबल रेनबो हेल्थ केयर के एमडी डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा तथा रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. राजीव लोचन शर्मा मुख्य रूप से मंच पर मौजूद रहे। समारोह का संचालन संरचना सोशल फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ. नीतू चौधरी और संयुक्त सचिव श्रीमती शिपुल गुलाटी ने किया। संयुक्त सचिव करन बत्रा ने व्यवस्था सँभाली। डॉ. मधु भारद्वाज और डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने सबका आभार व्यक्त किया।
चिकित्सक ईश्वर का रुप..
इस मौके पर संरचना सोशल फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा ने कहा कि ये सेवाभावी चिकित्सक ईश्वर का रूप हैं। इनके साथ मिलकर हम हर महामारी से जीतते रहेंगे। डॉ. नीतू चौधरी ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कहा- “सच है विपत्ति जब आती है। कायर को ही दहलाती है। सूरमा नहीं विचलित होते। क्षण एक नहीं धीरज खोते। विघ्नों को गले लगाते हैं। काँटों में राह बनाते हैं।” संयुक्त सचिव श्रीमती शिपुल गुलाटी ने कहा कि ” जीवन उनका नहीं युधिष्ठिर, जो उससे डरते हैं। वह उनका, जो चरण रोप, निर्भय होकर लड़ते हैं।” सम्मानित समाजसेवी दीपक प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि निज स्वार्थ हेतु सभी कार्य करते हैं पर विपदा या आपदा में अनजान लोगों की सेवा दुर्लभ और सराहनीय है।
इन्हें मिला सम्मान..
दीपक प्रहलाद अग्रवाल, डॉ. विश्व दीपक, डॉ. हरेंद्र यादव, अनुपम शुक्ला, डॉ. मोहम्मद अहद, मनोज उपाध्याय, बाली मोहम्मद, डॉ. अरुण चौधरी, राजकुमार चौधरी, कन्हैया कुमार, डॉ. गंगवीर सिंह आर्य, जूली वर्मा, मनोज यादव, डॉ. आशीष कुमार यादव, रिंकू सिंह, अरविंद सिंह, डॉ. दिनेश रॉय, अंगद सिंह, रजत गुप्ता, डॉ. इंद्रजीत सिंह चौहान, ममता सिंह, सुमन बाला, डॉ. सौरभ अग्रवाल, ललित प्रजापति, डॉ. पायल सक्सेना, नेहा यादव, संगीता जैन, अखिल प्रताप सिंह, नीना मुन्याल, राजकुमार गुप्ता, डॉ. आरती अग्रवाल, सोनल मित्तल, संदीप कुमार लोधी, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. सुमिता डोडिया, राजकुमार गुप्ता और राहुल जैन।