आगरालीक्स…(21 November 2021 Agra News) आगरा में 20 दिन बाद कोरोना का केस मिला है. पौलैंड से लौटा ये कारोबारी निकला कोरोना पॉजिटिव…डेंगू की रिपोर्ट भी रिपोर्ट देखिए
पौलैंड से लौटा जूता कारोबारी में मिला कोरोना
पिछले 20 दिन से पूरी तरह से कोरोना फ्री रहे आगरा में शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में 3622 लोगों की जांच की गई जिनमें एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जाता है कि ये एक जूता कारोबारी है जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. वह हाल ही में पौलैंड से लौटा है. स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी रखना शुरू कर दिया है. बता दें कि आगरा में अब तक 25766 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं जिनमें से 25307 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 458 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. आगरा में फिलहाल एक कोरोना मरीज है.
डेंगू के 1070 मरीज
आगरा में कोरोना भले ही खत्म हो गया हो लेकिन बीते दो महीनों में जिस तरह से डेंगू का फैलाव हुआ है वह काफी चौंकाने वाला है. आगरा में अब तक 1070 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. शनिवार को भी सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. हालांकि बीते कुछ दिनों की अपेक्षा ये संख्या कम है. एसएन अस्पताल में बीते पांच दिन में कोई नया डेंगू मरीज नहीं भर्ती हुआ है तो वहीं बाल रोग के डेंगू वार्ड में अभी एक मरीज डेंगू का है. बता दें कि तापमान में कमी आने पर डेंगू के मरीजों की संख्या घटने लगी है.