आगरालीक्स…(9 October 2021 Agra News) आगरा में फिर से कोरोना दस्तक दे रहा है. शून्य होकर फिर से बढ़ने लगे कोरोना केस. जानिए शनिवार का अपडेट. डेंगू के मामले अभी भी काफी…
शनिवार को भी मिला एक पॉजिटिव मिला
आगरा में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देना शुरू कर दिया है. आगरा कोरोना फ्री होने के बाद फिर से कोरोना की जकड़ में आना शुरू हो गया है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में शनिवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला. इस समय जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25760 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 25298 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. पिछले 24 घंटे में 3632 लोगों की जांच की गई जिनमें से एक नया मरीज मिला. अब तक जिले में 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
डेंगू का कहर अधिक
कोरोना के केस भले ही एक या दो आ रहे हों लेकिन वो फिलहाल नियंत्रण में है. लेकिन डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है. आगरा सहित फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी आदि क्षेत्रों में डेंगू और वायरल ने कहर मचा रखा है. फिरोजाबाद में तो अब तक कई लोगों की डेंगू व वायरल के कारण मौत भी हो चुकी है. इनमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. आगरा में भी डेंगू के केस लगातार मिल रहे हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार एसएन में इस समय 15 डेंगू के मरीज हैं.

ओपीडी में लग रही भीड़
इधर वायरल और डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण एसएन हो या फिर जिला अस्पताल की ओपीडी, मरीजों के आने की संख्या यहां बहुत ज्यादा है. सुबह से ही पर्चे बनवाने के लिए मरीजों की लाइन लगना शुरू हो जाती है.
- 9 October 2021 AGra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Cases started increasing again
- Corona latest update in Agra
- Corona positive found in Agra
- corona positive in agra
- corona update in agra
- Dengue havoc continues...#agranews
- Dengue in Agra
- district hospital agra
- District Hospital OPD Agra
- SN Medical College Agra
- SN Medical OPD Agra